पलामू : झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा पांकी थाना क्षेत्र के बसडीहा में हुआ, जहां एक जाइलो वाहन और एक अज्ञात वाहन के बीच टक्कर में एक बाइक भी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जाइलो और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जिनकी पहचान पांकी प्रखंड के रतनपुर गांव के निवासियों के रूप में की गई है। मृतकों में सभी जाइलो पर सवार थे। वहीं, दो घायल व्यक्तियों की पहचान बिदरा गांव के ग्रामीणों के रूप में हुई है, जो बाइक पर सवार थे। घायलों को पहले पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाइलो मेदिनीनगर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक पांकी की दिशा से आ रही थी। इसी दौरान बसडीहा के समीप एक अज्ञात वाहन से जाइलो की भीषण टक्कर हो गई और उसकी चपेट में बाइक भी आ गई। दुर्घटना के बाद लोगों की हालत ऐसी थी कि यह पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन बाइक पर था और कौन जाइलो में।
पुलिस मौके पर, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि हादसा अत्यंत भयावह था और शुरुआती जांच में तीन की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच से लग रहा है कि जाइलो की टक्कर किसी और भारी वाहन से हुई है, जिससे बाइक भी चपेट में आ गई। दुर्घटनास्थल से जो जाइलो मिली है, उस पर दिल्ली नंबर प्लेट लगा हुआ है। मृतकों के नामों की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।”
सड़क पर पसरा मातम
घटना के बाद आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। रतनपुर और बिदरा गांव के लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधा