रांची : Three players died due to lightning in Jharkhand : झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार को वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से कम से कम तीन उभरते हुए हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। लिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना कोलेबीरा इलाके की तुतीकेल पंचायत में झपला आरसी स्कूल के निकट एक मैदान पर हुई, जब पीड़ित हॉकी खिलाड़ी मैच की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ये दर्दनाक हादसा सिमडेगा के टूटीकेला गांव में हुआ। इसके साथ ही बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए सभी खिलाड़ी पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई।
Three players died due to lightning in Jharkhand : बारिश से बचने के लिए खिलाड़ी छिपे थे पेड़ के नीचे
टूटीकेला पंचायत के झपला में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए खिलाड़ी एक जगह तैयार होने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी बीच आकाशीय बिजली उसी पेड़ के पास गिरी, जिस पेड़ के नीचे सभी खिलाड़ी खड़े थे।
Three players died due to lightning in Jharkhand : 3 खिलाड़ी की मौके पर ही हुई मौत
वज्रपात की चपेट में आने से सेनन डांग, निर्मल हाेरो और अनीश नामक तीन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ खड़े क्लेमेट बागे, जैलेश बागे, सलीम बागे, पतराम बागे गंभीर रूप से घायल हो गए है’। घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को कोलेबीरा अस्पताल भेजा गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कोलोबिरा पाधिकारी अनूप कच्छप, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरांग, प्रखंड प्रमुख दुतमी हेमरोम और कोलोबीरा विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि समेत अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। वहीं उन्होंने अस्पताल पहुंच के घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात भी कही है।