Home » बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए, अनंतनाग में सेना के दो हजार जवान चला रहे सर्च अभियान

बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए, अनंतनाग में सेना के दो हजार जवान चला रहे सर्च अभियान

by Rakesh Pandey
बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर: कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार 16 सितंबर को सेना के जवानों ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मौत के नींद सुला दिया है। सेना की ओर से मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें साझा की गयी है। जबकि तीसरे आतंकी का शव पाकिस्तान नियंत्रित जम्मू एंड कश्मीर के बॉर्डर के पास पड़ी है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही फायरिंग की वजह से तीसरे आतंकवादी के शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।

विदित हो कि उरी-हथलंगा में शनिवार की सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें मार गिराया। इसे सेना की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

छह दिनों में तीसरा एनकाउंटर:
कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में हाल के दिनों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। जहां 12 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। वहीं 13 सितंबर से अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में एनकाउंटर जारी है। वहीं शनिवार को उरी हथलांग में तीसरा एनकाउंटर हुआ।

मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी समेत 4 हो चुके हैं शहीद:
विदित हो कि 13 सितंबर से अनंतनाग के कोकरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकियों की मूवमेंट के इनपुट के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने बुधवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया था। घेराबंदी के दौरान ही जंगल क्षेत्र में छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान सेना की 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन हुमायूं भट शहीद हो गए थे। जबकि एक घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

2 हजार जवान चला रहे सर्च अभियान:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार शाम को हुई आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी रही। अनंतनाग में पहाड़ी इलाके के घने जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में करीब दो हजार जवान लगे हैं। ड्रोन स​र्विलांस में जहां भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, वहां मोर्टार दागे जा रहे हैं।

हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है। पीर पंजाल नाम का यह पहाड़ी इलाका करीब 4300 किमी में फैला है, जो सर्च ऑपरेशन के लिए बड़ी चुनौती है। फिलहाल नॉर्दन कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्वेवेदी एनकाउंटर साइट पर मौजूद हैं।

READ ALSO : नाइजर में सैन्य शासन ने फ्रांसीसी राजदूत को बनाया बंधक, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

Related Articles