चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत दूरी टोला में महिला का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के पश्चात मृत्यु हो जाने तथा बच्चों की अवैध बिक्री के मामले में मनोहरपुर और नोवामुंडी थाने की पुलिस ने मिलकर दो सहिया और बच्चों की खरीद करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार महिलाओं में मनोहरपुर के तुरी टोला की सहिया साधना साहू, गुवा के घाटकुरी गांव की सहिया चांदू चांपिया तथा बच्चों को खरीदने वाली चांडिल निवासी गुड्डी गुप्ता शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घर में प्रसव करने और प्रसूता की मौत के बाद उसके बच्चे की अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एसडीओ पोड़ाहाट के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया था। जांच में यह बात प्रकाश में आई की सहिया साधना साहू, सहिया चांदू चांपिया तथा बच्चे को खरीदने वाली गुड्डी गुप्ता ने जानबूझकर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चांपिया की जान के खतरे में डालकर गैर संस्थागत प्रसव कराया जिससे युवती की मृत्यु हो गई।
READ ALSO : मुंबई में 6 मंजिला इमारत में लगी आग, 7 की मौत, 46 झुलसे, कई की हालत नाजुक
इसके बाद मनोहरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अंकित आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाने में 6 अक्टूबर 2023 को भादवि की धारा 304, 370 (4)/ 120 बी एवं 81 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई।
इसके उपरांत मनोहरपुर और नोवामुंडी के थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए साधना साहू, चंदू चांपिया और गुड्डी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।