- रात के एनकाउंटर में पुलिसकर्मी घायल, सुल्तानपुरी लूट के आरोपी धराए
- आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग, स्पोर्ट्स बाइक और देसी पिस्तौल बरामद
नई दिल्ली : बीती रात (27-28 मार्च) पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में बाहरी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में कांस्टेबल संदीप को पेट और बाएं हाथ में गोली लगी। यह घटना सुल्तानपुरी लूट मामले (एफआईआर नंबर 210/25, धारा 309(4)/311/3(5) बीएनएस) के दो वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी के दौरान हुई। पुलिस ने दोनों नाबालिग बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल (सीएमपी) और एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल बरामद की।
डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हथियार और चाकू के बल पर मोबाइल व नकदी लूटने वाले अपराधी तिलक विहार में एक मकान में छिपे हैं। स्पेशल स्टाफ की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर रोहित, सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार, अंकित, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, रोहित, मनजीत, कांस्टेबल विजय खत्री, विजय लौरा, संदीप, अमन, अनुज दलाल और हरकेश शामिल थे, ने रात 12 बजे ऑपरेशन शुरू किया। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। कांस्टेबल संदीप और हेड कांस्टेबल विकास ने 400 मीटर तक पीछा किया। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर दो गोलियां चलाईं, जिसमें संदीप घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों को दबोच लिया।
घायल कांस्टेबल को तुरंत बालाजी एक्शन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। पकड़े गए नाबालिग सुल्तानपुरी में दर्ज लूट के मामले में वांछित थे। न्यूज साइट्स के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान कुल चार राउंड फायरिंग हुई, जिसमें से दो बदमाशों ने और दो पुलिस ने चलाए। पुलिस ने अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए तकनीकी निगरानी का भी इस्तेमाल किया था। जांच से पता चला कि ये बदमाश पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। मामले की गहन जांच जारी है।