सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : टमाटर महंगा होने की चर्चा आज हमारे देश की हर क्षेत्र में हो रही है। पिछले 2 महीने से टमाटर की रिकॉर्ड महंगाई चल रही है।140 से 160 रुपये किलो टमाटर की कीमत है। कहीं-कहीं तो यह 200 रुपये प्रतिकिलो भी मिल रहा है। सब्जी मंडी, जहां सुर्ख टमाटर गुलजार हुआ करता था, वहीं आज इक्का दुक्का ही दुकानदार टमाटर बेचते हुए नजर आ रहे हैं। गरीब व मध्यम वर्ग के लोग इसकी महंगाई से ज्यादा प्रभावित हैं।
यहां आधी कीमत पर मिल रहा टमाटर
अब लोगों को ज्यादा महंगे टमाटर नहीं खरीदने होंगे, क्योंकि अब Paytm से टमाटर की डिलीवरी सस्ते में हो रही है। वर्तमान टमाटर की कीमत आधी कीमत पर टमाटर मिल सकेगा।
जानिए, कैसे आप Paytm पर करें खरीदारी
ओएनडीसी (ONDC) के माध्यम से अब लोग 140 रुपये में पूरे 2 किलो टमाटर खरीद सकते है। इसके लिए paytm ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) के साथ करार किया है। अभी यह सुविधा दिल्ली एनसीआर में मिल रही है। Paytm से खरीदारी करने पर आपको महंगे 160 रुपये किलो के बदले 70 रुपये किलो टमाटर मिलेगा। यानि आधे पैसे की बचत होगी।
paytm से इस तरह करें ऑर्डर
पेटीएम से टमाटर खरीदारी करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल पर पेटीएम एप को ओपन करना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड सर्च बार पर ONDC FOOD को टाइप करना पड़ेगा। पश्चात फिर से नीचे की ओर पेज को स्क्राल करें। उसके बाद Paytm से ONDC को सर्च करना होगा।
फिर पेज पर Tomatoes For NCCF सर्च करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको एक OTP पिन के रूप में मिलेगा। पिन के हिसाब से टमाटर के स्टोर से जुड़ी जानकारी मिल जायेगी। अब आप paytm पर भुगतान कर आर्डर कर सकते हैं।
घर बैठे किस समय से किस समय तक करें खरीदारी
Paytm की सुविधा से आप घर बैठे टमाटर खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं। एक बात और ध्यान देने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति 2 किलो से अधिक टमाटर की बुकिंग नहीं कर सकता है। साथ ही एक व्यक्ति के लिए सप्ताह में 2 किलो टमाटर ही खरीदारी के लिए निर्धारित किया गया है।