Home » Jharkhand News : ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर ट्रैक मेंटेनर की दर्दनाक मौत

Jharkhand News : ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर ट्रैक मेंटेनर की दर्दनाक मौत

by Rajeshwar Pandey
track maintainer died tragically
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेल खंड में ड्यूटी के दौरान एक ट्रैक मेटेनर की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच कांड्रा और सीनी रेलवे स्टेशन के बीच की है। मृतक बिस्किशन ग्वाल, सीनी स्थित एसएस पीवे कार्यालय में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, बिस्किशन ग्वाल ट्रैक पर ऑन ड्यूटी पेट्रोलिंग के दौरान अप-लाइन से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे में ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि ऑन ड्यूटी ट्रैक मेंटेनेंस की मौत की यह घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी चक्रधरपुर रेल मंडल में कई ट्रैक मेंटेनरों की मौत इसी तरह हुई है। गौरतलब है कि ट्रैक मेंटेनर रेल पटरियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए नियमित पेट्रोलिंग करते हैं, लेकिन इस दौरान ट्रेनों का आवागमन जारी रहता है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है।

घटना के बाद ट्रैक मेटेनरों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। इस गंभीर मुद्दे पर रेलवे प्रशासन को तत्काल जांच कर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। हालांकि इस घटना के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेरों की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों में एक नई बहस शुरू हो गई है। अब देखना यह है कि इसे लेकर भविष्य में आंदोलन होगा या हर बार की तरह यह मामला भी भुला दिया जाएगा।

Read Also- Jharkhand Crime News : गोड्डा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Related Articles