Home » Giridih Road Accident Youths Death : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

Giridih Road Accident Youths Death : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वनांचल कॉलेज के पास गुरुवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा ट्रक से बाइक के टकराने के कारण हुआ, जिसके बाद दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नैयर अहमद (35 वर्ष) और उद्नाबाद निवासी मो अनिस अहमद (24 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटनास्थल स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर घंटों सड़क को जाम कर दिया। जाम की स्थिति में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात को सुचारू किया।

एक की मौके पर और दूसरे की इलाज के दौरान

घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Read Also- PNB Cuts Home Loan Rates :  PNB ने घटाई ब्याज दरें, ग्राहकों को मिलेंगे शानदार ऑफर, खुशी से उछल पड़े करोड़ों कस्‍टमर

Related Articles