राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार, 16 अप्रैल को एक दर्दनाक घटना घटी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी अचानक एक बाघ भीड़ में से एक 8 साल के बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटना की दास्तान
मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हम दोपहर करीब 3 बजे दर्शन करके नीचे उतर रहे थे। देखा कि एक बच्चा अपनी मां के साथ पैदल जा रहा था। अचानक झाड़ियों से एक टाइगर निकला और बच्चे की गर्दन पकड़कर जंगल में भाग गया। हम सब उसके पीछे दौड़े, लेकिन रोक नहीं पाए।”
मंदिर मार्ग तत्काल बंद, सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता तत्काल बंद कर दिया। विभाग के अधिकारी और रेंजर मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाघ किस दिशा में गया और बच्चे की हालत क्या है।
श्रद्धालुओं में डर का माहौल
यह मंदिर क्षेत्र पहले भी बाघों की साइटिंग के लिए जाना जाता है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी दहशत का माहौल है।
वन विभाग की निगरानी जारी
वन विभाग की टीम लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।