Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने गम्हरिया जंक्शन और सीनी जंक्शन के बीच अप और डाउन रेल लाइनों पर टीआरटी (Track Relaying Train) मशीनों की तैनाती के लिए 21 मई से 30 जून तक मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। यह ब्लॉक झारखंड के रेल यात्रियों को प्रभावित करेगा। इस अवधि में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द करने के फैसले पर खेद व्यक्त किया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है। नीचे उन ट्रेनों की सूची दी गई है जो निर्धारित तिथियों को रद्द रहेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें और तिथियां
1. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
रद्द वाली तिथियां: 20 मई, 22 मई, 27 मई, 29 मई, 03 जून, 05 जून, 10 जून, 12 जून, 17 जून, 19 जून, 24 जून, 26 जून
2. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
रद्द वाली तिथियां: 22 मई, 24 मई, 29 मई, 31 मई, 05 जून, 07 जून, 12 जून, 14 जून, 19 जून, 21 जून, 26 जून, 28 जून3. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द तिथियां: 23 मई, 30 मई, 06 जून, 13 जून, 20 जून, 27 जून
4. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
रद्द वाली तिथियां: 25 मई, 01 जून, 08 जून, 15 जून, 22 जून, 29 जून
इस दौरान यात्रा की योजना बनाने से पहले यात्रियों से अनुरोध है कि संबंधित तिथियों की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से कर लें।
,