Home » Dhanbad rail division : चतरा में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों फिर होगा धनबाद में ठहराव

Dhanbad rail division : चतरा में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों फिर होगा धनबाद में ठहराव

आम बजट से पहले धनबाद रेल मंडल कार्यालय में संसदीय समिति की बैठक

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : आम बजट से ठीक पांच दिन पहले मंगलवार को धनबाद रेल मंडल (Dhanbad rail division) कार्यालय में संसदीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने की। इस बैठक में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों या उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

स्टेशनों पर बढेंगी सुविधाएं

बैठक में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने, नई ट्रेनों की शुरुआत और मौजूदा ट्रेनों के विस्तार के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसदों ने रेलवे अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि उनके क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का बेहतर विकास किया जाए।

फिर धनबाद में शुरू होगा कई ट्रेनों का ठहराव

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए तीन प्रमुख मांगें रखी। इनमें सबसे पहली मांग यह थी कि कोरोना काल से पहले जो ट्रेन उनके लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों पर रुकती थीं, उनका ठहराव फिर से बहाल किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने छह अंडर पास बनाने, चंदवा में फ्लाईओवर निर्माण और रांची-टोरी ईएमयू ट्रेन के चतरा तक विस्तार की भी मांग की।

समय पर ट्रेन का संचालन करने की मांग

गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने बैठक में चर्चा किए गए एक महत्वपूर्ण मुद्दे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि ट्रेनों का संचालन समय पर हो। उनका कहना था कि रेल ट्रैक से गुजरने वाले इलाकों के निवासियों की भी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। साथ ही, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने पर भी विचार किया गया।

त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस दोबारा चलाने की मांग

पलामू सांसद बीडी राम ने भी अपनी क्षेत्रीय समस्याएं उठाईं। उन्होंने कहा कि उनके पलामू संसदीय क्षेत्र में जो त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस पहले चलती थी, उसे पुनः शुरू किया जाए। यदि यह संभव न हो, तो उसकी जगह कोई अन्य ट्रेन चलाई जाए ताकि क्षेत्र के लोग, विशेष रूप से कैंसर के मरीज, अन्य राज्यों के अस्पतालों तक आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि धनबाद से नासिक तक चलने वाली ट्रेन को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक विस्तारित किया जाए। इस बैठक के दौरान सांसदों ने रेलवे अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि आगामी आम बजट में उनकी मांगों को प्राथमिकता दी जाए और रेलवे सुविधाओं में सुधार किया जाए ताकि आम नागरिकों को बेहतर यात्री सेवा मिल सके।

Read Also: Steel Minister Visit Dhanbad : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया टासरा और चासनाला परियोजना का लिया जायजा

Related Articles