Home » Palamu Auto Drivers strike : पलामू में ऑटो चालकों की हड़ताल से परिवहन प्रभावित, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बैठक कर लिया यह फैसला

Palamu Auto Drivers strike : पलामू में ऑटो चालकों की हड़ताल से परिवहन प्रभावित, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बैठक कर लिया यह फैसला

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले में ऑटो चालकों की हड़ताल ने परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन अब प्रशासन द्वारा इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। जिले में पिछले पांच दिनों से चल रही ऑटो चालकों की हड़ताल को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सर्किट हाउस में नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन और डीडीसी के साथ बैठक की, जिसमें हड़ताल के कारण हो रही परिवहन व्यवस्था की समस्याओं पर चर्चा की गई।

पुरानी व्यवस्था को लागू रखने का निर्णय

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के ऑटो मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और पुराने तरीके से ही ऑटो चलेंगे। जनवरी 2025 में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑटो पार्किंग और शहरी क्षेत्र में वाहनों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सांसद, विधायक और अन्य संबंधित संगठन भी शामिल होंगे।

ऑटो पार्किंग और जाम की समस्या

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं, और खासकर बस और ट्रेनों के बाद पैदल चलने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए ऑटो चालकों को केवल निर्धारित पार्किंग स्लॉट में ही गाड़ी खड़ी करने का निर्देश दिया जाएगा।

ई-रिक्शा और अन्य मुद्दे

नगर आयुक्त ने ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और बच्चों द्वारा इन्हें चलाने के मामले पर भी चिंता जताई। उन्होंने परिवहन विभाग को नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हड़ताल पर बने रहें ऑटो चालक

वहीं, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और ऑटो चालक महासंघ के केंद्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उनका आंदोलन अब भी जारी रहेगा। उनका कहना था कि इस बैठक में कोई लिखित समझौता नहीं हुआ है, और हड़ताल को खत्म करने का फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Related Articles