रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज आदिवासी संगठनों ने एक दिवसीय बंद बुलाया है। 40 से अधिक आदिवासी संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया है। ये लोग सिरमटोली फ्लाईओवर पर रैम्प बनाने का विरोध कर रहे हैं। सुबह से ही लोआडीह चौक के पास संगठनों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर रखा है। वहीं पंडरा महावीर मंदिर के पास बंद समर्थकों ने टायर जला दिया है।

कटहल मोड में बंद समर्थकों ने टायर जला कर सड़क जाम किया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं कमड़े राइस मिल के पास सड़क जाम से लोग परेशान हैं। बता दें कि सिरमटोली फ्लाईओवर पर रैम्प निर्माण को लेकर विरोध किया जा रहा है। आदिवासी संगठनों का कहना है कि इससे सरहुल पर्व के दौरान जुलूस में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो सकती है। इसलिए रैम्प का निर्माण सिरमटोली के सरना स्थल की बजाय किसी अन्य स्थान पर किया जाना चाहिए।
कई संगठन कर रहे समर्थन
इस बंद को विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों, दुकानदार संघ, बस-ट्रक और ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने भी समर्थन देने की अपील की है। आदिवासी संगठनों का कहना है कि सरहुल पर्व के दौरान करीब तीन लाख लोग जुलूस के रूप में सिरमटोली सरना स्थल तक पहुंचते हैं। रैम्प बनाने से इन श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। रांची पुलिस ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अलबर्ट एक्का चौक पर वाटर कैनन के साथ पुलिस जवान मौजूद हैं। वहीं, पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से बंद पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं, जैसे अस्पताल, एम्बुलेंस और परीक्षा केंद्रों को प्रभावित न करने की अपील की गई है।
Read Also- BJP के 18 विधायक छह महीने के लिए निलंबित, मार्शलों ने विधानसभा से निकाला बाहर