राउरकेला : राजस्थान परिषद की ओर से अमर भवन परिसर में परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्याम लाल जी सोमानी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। 1 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर राजस्थान परिषद के सह संरक्षक गोपाल जी बगड़िया, अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया, उपाध्यक्ष जुगल मारोठिया सुरेश केजरीवाल, सचिव पवन गिरिया, सह कोषाध्यक्ष नटवर बगड़िया, सह सचिव मनीष, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल,मांगीलाल बोथरा,महावीर, संतोष पारीक,अनुप टेकरीवाल, वरिष्ठ सदस्य सीएस गोलछा जुगल, किशोर शर्मा रूपचंद बोथरा, संतोष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा, अशोक अग्रवाल ,गोविंद अग्रवाल नटवर बगड़िया, वरुण सोमानी समेत अनेक आजीवन सदस्य उपस्थित थे। इस राज्यसभा को लेकर अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य व कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वर्गीय श्याम लाल जी सोमानी जी के बारे में जानकारी दी। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र संजय सोमानी उपस्थित थे
राउरकेला में राजस्थान परिषद की ओर से श्रद्धांजलि सभा: पूर्व अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक
written by Rakesh Pandey
45
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी