जमशेदपुर: भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप मिश्र की जयंती मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्रदीप मिश्र चौक पर समारोहपूर्वक मनाई गई। यह आयोजन हर साल की तरह प्रदीप मिश्र वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने श्रद्धांजलि अर्पित की
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और विशिष्ट अतिथि रघुनाथ पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष उपस्थित थे। दोनों ने स्व. प्रदीप मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव ज्योति कुमार मिश्र ने मंच संचालन किया और अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया।

प्रदीप मिश्र की नेतृत्व क्षमता की सराहना
मुख्य अतिथि आनंद बिहारी दुबे ने स्वर्गीय प्रदीप मिश्र के योगदान और उनकी युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्र के संगठन चलाने के अनुभव से हमें सीखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उन्होंने स्व. प्रदीप मिश्र को याद करते हुए उनके असामयिक निधन को गहरा आघात बताया।
समारोह में अन्य नेताओं की उपस्थिति
इस समारोह में कई अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित थे, जिनमें केके शुक्ल, सरदार शैलेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, आशुतोष सिंह, मालखान दुबे, कृष्ण पत्रो, अजय पांडेय, रवि शंकर तिवारी, आशीष ठाकुर, रणजीत सिंह, राजा ओझा, बीडी सिंह, डीडी त्रिपाठी, रणजीत झा, मुन्ना मिश्रा, संतोष रजक, अमित मिश्रा, अरविंद मिश्रा, भारत सिंह, सतीश आनंद, और संजय सिंह आजाद सहित अन्य लोग शामिल थे। मुन्ना मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Read Also- Jamtara Police Action : लूटकांड में शामिल अपराधी पहुंचे क्रिकेट मैच देखने, पुलिस ने दबोचा