Home » मां के लिए स्कूटी से कचौड़ी लाने जा रहे इंजीनियरिंग के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

मां के लिए स्कूटी से कचौड़ी लाने जा रहे इंजीनियरिंग के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : चिरकुंडा थाना के डुमरकुंडा के पास ट्रक के धक्के में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय छात्र सुमित सिन्हा की मौत हो गई। धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
एलआईसी चिरकुंडा शाखा में कार्यरत तापस सिन्हा के बड़े पुत्र सुमित सिन्हा इंजीनियरिंग कालेज आसनसोल का छात्र था। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे वह स्कूटी लेकर चिरकुंडा की ओर मां के लिए कचौड़ी लाने जा रहा था, तभी डुमरकुंडा के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की खबर पाकर पहुंचे स्वजनों व दोस्तों ने आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। स्वजन उसे बंगाल के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर चिरकुंडा थाने की पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा पुत्र था। घटना की सूचना पाकर मासस नेता शंतु चटर्जी घटना स्थल पहुंचे। इधर सुमित की मौत के बाद उसके दोस्तों व स्वजनों ने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया। इससे वहां का माहौल गमगीन हो गया।

Related Articles