Home » अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पोर्न स्टार केस में अवमानना के दोषी करार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पोर्न स्टार केस में अवमानना के दोषी करार

by The Photon News Desk
Trump Porn Star Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Trump Porn Star Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पोर्न स्टार से जुड़े एक मामले में उन्हें मंगलवार को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराया गया। आदेश का बार-बार उल्लंघन करने के लिए 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया। कोर्ट ने ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल से अपने रिश्तों को लेकर पैसे देने के मामले से जुड़े गवाहों, जूरी सदस्यों और अन्य लोगों के बारे में सार्वजनिक बयान देने से रोका था। इसके साथ ही जज ने चेतावनी दी कि अगर वो दोबारा ऐसा करते हैं, तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है।

इस मामले में ट्रंप पर उल्लंघन के 10 आरोप लगाए गए थे। लेकिन जज जुआन एम मर्चन ने नौ उल्लंघन के मामले में उन्हें दोषी ठहराया। यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति के लिए झटका है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ट्रंप को चेतावनी दी गई है कि अदालत अपने आदेशों का जान-बूझकर उल्लंघन किए जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, अगर जरूरी हुआ तो जेल की सजा देगी।

Trump Porn Star Case: ट्रंप को हटानी होगी पोस्ट

मैनहट्टन के अभियोजकों का कहना है कि ट्रंप और उनके सहयोगी 2016 में अपने बारे में नकारात्मक खबरों को रोकने की अवैध योजना में शामिल थे। मामले में ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया है। न्यायाधीश ने फैसले में कहा कि ट्रंप को शुक्रवार तक जुर्माना भरना होगा। अदालत ने कहा कि ट्रंप को अपने ‘ट्रुथ’ सोशल अकाउंट से सात आपत्तिजनक पोस्ट और राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान वेबसाइट से दो पोस्ट मंगलवार दोपहर तक हटानी होंगी। न्यायाधीश प्रतिबंध के उल्लंघन के अन्य मामलों पर भी विचार कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को दलीलें सुनेंगे।

2006 में ट्रंप पर यौन संबंध बनाने का आरोप

अदालत ने मंगलवार को बैंकर गैरी फारो समेत अन्य के मामले की सुनवाई की, जिन्होंने ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को बैंक में खाते खोलने में मदद की थी। इसमें एक वह खाता भी शामिल था, जिसका इस्तेमाल कोहेन ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रखने के लिए धन देने में किया था। डेनियल ने ट्रंप पर 2006 में यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया था।

अवैध योजना में शामिल थे ट्रंप

वहीं, ट्रंप का कहना था कि वो अपने स्वतंत्र भाषण अधिकारों का प्रयोग कर रहे थे। मामले में गवाही के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में यह फैसला आया है। मैनहट्टन के अभियोजकों का कहना है कि ट्रंप और उनके सहयोगी 2016 में अपने बारे में नकारात्मक खबरों को रोकने की अवैध योजना में शामिल थे। जज ने फैसले में कहा कि ट्रंप को शुक्रवार तक जुर्माना भरना होगा।

READ ALSO : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में एसआईटी ने जारी किया एचडी रेवन्ना व प्रज्ज्वल को नोटिस

Related Articles