Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में तरहसी थाना पुलिस ने शनिवार को वांछित उग्रवादी संगठन TSPC (Tritya Sammelan Prastuti Committee) के ₹15 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत उर्फ सुदेश उर्फ आरिफ के घर इश्तेहार (Proclamation Notice) चिपकाया। शशिकांत मूल रूप से मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव का रहने वाला है और वर्ष 2021 से फरार चल रहा है।
तरहसी थाना में दर्ज कांड के तहत फरार चल रहे शशिकांत की तलाश में शनिवार को थाना के एसआई मानिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम केदल गांव पहुंची। वहां शशिकांत के घर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार चस्पा कर परिजनों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर वह जल्द कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता, तो अगली कार्रवाई कुर्की (Property Attachment) की होगी।
बम और हथियार सप्लाई से जुड़ा मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में पुलिस को जानकारी मिली थी कि TSPC कमांडर शशिकांत ने मध्यप्रदेश के बिजरावगढ़ जिले के चपना डिरौरी गांव निवासी गुड़िया पारधी को पलामू बुलाया था। गुड़िया पारधी जंगलों में जंगली सूअर मारने के लिए बम बनाता था और उसे तरहसी के दुंद्वू जंगल में सक्रिय उग्रवादियों को सप्लाई करता था।
शशिकांत ने उसे दुंद्वू के विनय सिंह के माध्यम से बुलवाया था। विनय सिंह ने गुड़िया से कई बार बम बनवाकर TSPC उग्रवादियों को दिया। उग्रवादी इन बमों का प्रयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने में करना चाहते थे।
गुप्त सूचना पर तत्कालीन अवर निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने जंगल में छापेमारी कर गुड़िया पारधी को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर विनय सिंह के घर से एके-47 राइफल और गोलियां भी बरामद की गई थीं।
Also Read: Jamshedpur Firing : रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार, पिस्टल-चापड़ समेत हथियार बरामद