एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति बिजनेसमैन नीरज खेमका के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंज उठी है। कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की है। धृष्टि धामी ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया। कपल ने साल 2015 में शादी की थी, अब शादी के नौ साल बाद उन्होंने अपने घर नए मेहमान का स्वागत किया है।
दोस्तों और फैंस ने दी बधाई
दृष्टि और नीरज ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी सभी के साथ बांटी है। उन्होंने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें क्यूट बेबी एलीफैंट, चूहा और बन्दर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के ऊपर लिखा, “सीधे स्वर्ग से हमारे दिल तक। एक नई जिंदगी, एक नई शुरुआत। 22.10.24. वो आ गई है!” इस पोस्ट के आते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों का ढेर लग गया। दोस्तों, रिश्तेदारों और फैंस सभी ने मुबारकबाद दी है। करण ग्रोवर ने लिखा, ‘बधाई मम्मी और पापा’, जानकी और नकुल मेहता ने हार्ट इमोजीस के माध्यम से अपना प्यार दिखाया। अनीता राज ने आशीर्वाद देते हुए लिखा, ‘वो आ गई है, तुम्हारी और नीरज का फरिश्ता। गुरूजी आपके परिवार पर आशीर्वाद बनाये रखे, खुशियां हमेशा बनी रहे। ढेर सारा प्यार।’
दृष्टि और नीरज के इस पोस्ट को अब तक 93 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जो कि इस बात का सबूत है कि उनके कितने फैन फॉलोविंग हैं जो उनकी इस खुशी में कपल के साथ हैं।
दृष्टि और नीरज ने जून में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने बेहद कूल अंदाज में एक वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी को साझा किया था। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद, दृष्टि ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कई फोटोज शेयर किये हैं। एक्ट्रेस के इंस्टा पोस्ट्स देखकर उनकी प्रेग्नेंसी फेज का अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने कभी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स तो कभी रिलैक्स करते, अपनी प्रेग्नेंसी फेज को पति और दोस्तों के साथ काफी मेमोरेबल बनाया। दृष्टि ने अपने दोस्त नकुल मेहता और सनाया ईरानी के साथ भी क्यूट वीडियोज बनाये जो फैंस को बहुत पसंद आये थे।
दृष्टि के हिट टीवी शोज
वर्कफ्रंट पर दृष्टि धामी, कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। दिल मिल गए, मधुबाला-एक इश्क़ एक जुनून, परदेस में है मेरा दिल, एक था राजा एक थी रानी, सिलसिला बदलते रिश्तों का दृष्टि के हिट शोज में शामिल हैं। एक्ट्रेस को मधुबाला शो में काफी पसंद किया गया था और ये उनके करियर का वन ऑफ़ द बेस्ट कैरेक्टर्स माना जाता है। अब मां बनने के बाद दृष्टि धामी वापस स्क्रीन पर कब लौटेंगी, इसका इंतजार रहेगा।