Home » TVS Apache RTR 310 भारतीय बाजार में नए फीचर्स के साथ लांच, जानें क्या है खासियत

TVS Apache RTR 310 भारतीय बाजार में नए फीचर्स के साथ लांच, जानें क्या है खासियत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : टीवीएस ने घरेलू बाजार में अपनी टीवीएस अपाचे बाइक को लांच कर दिया है। इस नई बाइक की कीमत एक्स-शोरूम 2.43 लाख रुपए है। कंपनी से अपनी स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग पहले से ही कर रही है।

तीन वेरियंट में लांच की गयी है बाइक

TVS Apache RTR 310 को तीन वेरियंट में लांच किया गया है। इसमें पहला है आर्सेनल ब्लैक (कीमत 2.43 लाख, बिना क्विकशिफ्टर के), आर्सेनल ब्लैक ( कीमत 2.58 लाख) और फ्यूरी येलो (कीमत 2.64 लाख) रुपए कंपनी ने रखी है।

2.81 सेकेंड में पकड़ लेगी 0 से 60 की स्पीड

इस बाइक में 312.12cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कोल्ड इंजन है जो 9700 rpm पर 35.6 hp की पावर और 6650 rpm पर 28.7 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह बाइक 2.81 सेकेंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी प्रतिघंटे है। वहीं, बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स हैं। इसके अलावा इस बाइक में म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी के अलावा टेलीफोन और नेविगेशन भी मौजूद हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में हैं खास फीचर्स

TVS Apache RTR 310 बाइक में गो प्रो कंट्रोल के साथ 5 इंच का टीएफटी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर डीआरएल के साथ स्प्लिट हैडलैंप्स भी हैं। साथ ही इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेस ट्यून्ड लाइनर स्टेबिलिटी कंट्रोल और बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद हैं। वहीं, इस बाइक में सस्पेंशन को और बेहतर बनाते हुए फ्रंट और रियर दोनों को ही एडजस्टेबल रूप में दिया गया है। जिसे जरूरत होने पर कस्टमाइज किया जा सकता है।

READ ALSO : आ गई SUV Honda Elevate, जानिए इसकी खूबियां और कीमत?

इन बाइकों से होगा मुकाबला

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 स्पोर्ट बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में बीएमडब्ल्यू जी310, केटीएम 390 ड्यूक, बजाज डोमिनार 400 और ट्रायम्फ स्पीड 400 शामिल हैं।

Related Articles