RANCHI (JHARKHAND): रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में शनिवार को अवैध हथियारों के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिली थी कि बायो-डायवर्सिटी पार्क रोड के पास कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ देखे गए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। डीआईजी सह एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस को देख तीन युवक मौके से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने खदेड़कर एक किशोर को पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड दो नाली देशी कट्टा और एक आईफोन-11 बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग है।
निशानदेही पर हुई कार्रवाई
किशोर की निशानदेही पर भागे हुए अपराधी की पहचान नीतिश तिवारी चांदनी चौक हटिया और प्रफुल्ल कच्छप सहेरा खरसीदाग के रूप में हुई। प्रफुल्ल कच्छप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जहां से .315 बोर की एक जिंदा गोली और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। नीतिश तिवारी अब भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने किशोर को हथियार छुपाकर रखने के लिए दिया था और हथियार के बल पर धमकी देकर अवैध रूप से पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। बता दें कि प्रफुल्ल कच्छप के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें चुटिया थाना और नामकुम थाना में हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।
READ ALSO: Jamshedpur Accident : जमशेदपुर में तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने के बाद एक की मौत, एक घायल