Home » Bangladeshi Women Arrested : दो बांग्लादेशी महिलाएं दिल्ली कैंट से गिरफ्तार, अवैध रूप से रहने का खुलासा

Bangladeshi Women Arrested : दो बांग्लादेशी महिलाएं दिल्ली कैंट से गिरफ्तार, अवैध रूप से रहने का खुलासा

Bangladeshi Women Arrested : ऑपरेशन सेल की कार्रवाई, मोबाइल के हिडन फोल्डर से मिले बांग्लादेशी दस्तावेज

by Anurag Ranjan
Two Bangladeshi women arrested from Delhi Cantt for illegal stay in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट जिला की ऑपरेशन सेल ने अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं (Bangladeshi Women Arrested) को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिन्हें इन्होंने अपने मोबाइल में हिडन फोल्डर बनाकर छुपा रखा था। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान डोली बेगम और मरियम अख्तर के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के गोपालगंज और ढाका जिले की रहने वाली हैं।

पुलिस ने इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने के लिए फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन महिलाओं की पहचान की और इन्हें दिल्ली कैंट से हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि ये दोनों महिलाएं दो साल पहले अवैध रूप से सीमा पार कर त्रिपुरा पहुंची थीं। वहां से ये बेंगलुरु में हाउसकीपिंग का काम करने गईं, फिर मुंबई में भी काम किया और अंत में दिल्ली पहुंच गईं। 

पुलिस को इनके पास दिल्ली में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पूछताछ के दौरान इनके मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसमें सोशल मीडिया अकाउंट्स से इनकी बांग्लादेशी पहचान (Bangladeshi Women Arrested) की पुष्टि हुई। इसके अलावा, मोबाइल में एक हिडन फोल्डर में बांग्लादेशी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं द्वारका इलाके में काम की तलाश में थीं, तभी इन्हें पकड़ा गया।

Read Also: Delhi Bomb Threat : दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से बम की धमकी- सेंट स्टीफंस कॉलेज में मचा हड़कंप

Related Articles