Home » Accident : जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर दो बाइक की टक्कर, एक की मौत, गांव में छाया मातम

Accident : जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर दो बाइक की टक्कर, एक की मौत, गांव में छाया मातम

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध, चार घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर हटाया जाम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले के जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 37 वर्षीय शशि रंजन मेहता की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग़महर बिगहा गांव के पास हुआ, जब शशि रंजन मेहता की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना के बाद उनके गांव और परिवार में मातम पसर गया। वनांचल हॉस्पिटल के संचालक धर्मेंद्र मेहता के भाई शशि रंजन मेहता संढा गांव से जपला लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना से होली का त्योहार मातम में बदल गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव के साथ जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर नहर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग और प्रशासन का आश्वासन पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि सड़क पर तेज़ रफ्तार हाइवा, ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन आए दिन बाइक सवारों को कुचलकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने मांग की कि दोषी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। जाम स्थल पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि सड़क पर तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है और मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज मेदिनीनगर में चल रहा है। उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व विधायक ने किया सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का आह्वान जाम हटने के बाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।

Read also – BJP Leader Murder : होली की रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

Related Articles