Home » Gorakhpur News: भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ के अवदान पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

Gorakhpur News: भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ के अवदान पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव (नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा) बीज वक्तव्य देंगे। संगोष्ठी के दौरान नाथ पंथ पर आधारित तैलचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें गम्भीरनाथ स्तोत्र का पाठ भी किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur News: भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ के अवदान पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजीसी चेयर के तहत “भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान” विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 25 और 26 मार्च 2025 को होगा। यह संगोष्ठी भारतीय योग परम्परा में नाथ संप्रदाय के योगदान को महत्वपूर्ण रूप से उजागर करने के लिए आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा

संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा आज कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी संयोजकों, अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में की। उन्होंने इस संगोष्ठी को भारतीय योग परम्परा में नाथ संप्रदाय के योगदान को प्रस्तुत करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

विशिष्ठ अतिथि होंगे प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव (नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा) बीज वक्तव्य देंगे। संगोष्ठी के दौरान नाथ पंथ पर आधारित तैलचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें गम्भीरनाथ स्तोत्र का पाठ भी किया जाएगा। संगोष्ठी के पहले दिन, कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा, जिनमें “नाथपंथ: दर्शन एवं साधना”, “अप्राप्य आयाम (गुरु गम्भीरनाथ की दृष्टि: एक समकालीन पाठ)” और “Ethics, Integrity and Aptitude” शामिल हैं।

दूसरे दिन होगा तकनीकी सत्रों का आयोजन

संगोष्ठी के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विशेषज्ञों और शोधार्थियों द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रमुख वक्ताओं में प्रो. गोपाल साहू (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज), प्रो. सुशिम दुबे (नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा), डॉ. प्रदीप राव (प्राचार्य, महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, गोरखपुर), प्रो. राकेश चंद्रा (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) शामिल होंगे।

इसके साथ ही प्रो. सरोज कुमार वर्मा (बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर), डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज), और प्रो. सुशील कुमार तिवारी (पूर्व आचार्य, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर) भी उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी का समापन सत्र कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में होगा, और प्रो. शिवानी शर्मा (पंजाब विश्वविद्यालय, पंजाब) भी इसमें शामिल होंगी।

Read Also: DDUGU की IIRF रैंकिंग 2025 में बड़ी छलांग, देश के शीर्ष सरकारी बी-स्कूल्स में हुआ शामिल

Related Articles