Home » Lucknow Double Murder : दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, गांव में दहशत

Lucknow Double Murder : दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, गांव में दहशत

by Rakesh Pandey
Murders in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित काकोरी थाना क्षेत्र के पान खेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात दो दोस्तों की निर्मम हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान रोहित लोधी और मोहित लोधी के रूप में की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दोनों शवों को सड़क किनारे फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को रात 9 बजे मिली सूचना

काकोरी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को डबल मर्डर की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पारा और काकोरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या

मृतकों के परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पहले रोहित और मोहित की बेरहमी से पिटाई की। फिर गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए।

पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही जांच

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश और अन्य विवादों को मान कर गहन जांच की जा रही है। मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है। वहीं, गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Read Also- Twitter’s Bird Iconic Logo Auction :  Twitter की नीली चिड़िया को मिला नया मालिक, जानें कितने में हुआ सौदा?

Related Articles