दरभंगा : बिहार में जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ने को लेकर सियासत गर्मा गई है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इस पर बयान देते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक दिया जाना चाहिए। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे आतंकी मानसिकता से जोड़ा है।
अंजुम आरा का विवादित बयान
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जुमे की नमाज का समय नहीं बदल सकता, इसलिए इस दौरान होली खेलते वक्त दो घंटे का ब्रेक लिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक नमाज का समय होता है, इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से कुछ दूरी बनाए रखें, ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे। यह बयान उन्होंने जिला शांति समिति की बैठक के बाद दिया।
अंजुम आरा का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं, इसलिए इस दौरान होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक जरूरी है। उन्होंने इस बात को जिला प्रशासन से भी साझा किया है और अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर किस प्रकार की कार्रवाई करता है।
बीजेपी का तीखा जवाब
अंजुम आरा के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, ‘होली पर कोई भी प्रतिबंध नहीं होगा। यह महिला आतंकवादी मानसिकता वाली है। वह कैसे होली रोक सकती है? हम जानते हैं, उनके परिवार को। हम साफ कह रहे हैं कि होली नहीं रुकेगी, होली पूरी तरह से मनाई जाएगी। एक मिनट भी इसका कार्यक्रम नहीं रुकेगा’। बीजेपी ने अंजुम आरा के बयान को ‘गजवा-ए-हिंद मानसिकता’ से जोड़ते हुए उन पर जमकर हमला किया है।
जेडीयू का अलग रुख
वहीं, जेडीयू (जनता दल-यूनाइटेड) ने इस मामले में अलग रुख अपनाया है। अंजुम आरा ने अपने पति के साथ 2023 में पटना में जेडीयू ज्वॉइन की थी और पार्टी की ओर से उनकी बात का समर्थन किया जा रहा है। जेडीयू नेता इस बयान को एक सामाजिक कदम के रूप में देख रहे हैं, जो शांति बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।
तूल पकड़ता मामला
दरभंगा की मेयर का बयान अब राज्य में चर्चा का विषय बन चुका है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच इस पर तीखी नोक-झोंक हो रही है। यह मुद्दा अब महज एक बयान नहीं रह गया है, बल्कि राजनीतिक लड़ाई का रूप ले चुका है। राज्य में इस बयान के बाद होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासी गहमा-गहमी बढ़ गई है।