कोडरमा : उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चो की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस के एसआई सौरव पांडेय के नेतृत्व में पुलिस का एक दल कोडरमा जिले के चंदवारा थाना पहुंचा और दोनों बच्चों को बरामद किया।
कांड में शामिल गिरोह के चंदवारा थाना क्षेत्र के महुगाय निवासी जगवीर वर्णवाल (41 ) के ग्लोबल नर्सिंग होम की नर्स अनुराधा देवी (पति योगेंद्र शर्मा), गांधी स्कूल रोड निवासी गुड़िया देवी (पति सकलदेव यादव), मंझगावां निवासी संतोष साव (पिता बिहारी साव) व पोकडण्डा निवासी संगीता देवी (पति तुलसी राणा) को गिरफ्तार कर यूपी ले जाया गया।
यूपी पुलिस को सूचना मिली थी कोडरमा जिले में बच्चों को बेचने का कारोबार किया जाता था। जानकारी के अनुसार कुल छह अपहृत बच्चों में से दो की सकुशल बरामदगी हुई है जबकि चार बच्चों की बरामदगी अब तक नही हो पाई है।