Home » Assam Medical Students Arrested : असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

Assam Medical Students Arrested : असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
arrest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नगांव (असम) : असम के नगांव जिले में शुक्रवार को हुई एक चोरी की घटना के बाद पुलिस ने दो मेडिकल छात्रों और एक चालक को गिरफ्तार किया है। यह घटना नगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सात कंप्यूटर चोरी होने से जुड़ी हुई है।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी
नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी देबजीत दास ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपी में दो एमबीबीएस छात्र शामिल हैं, जो नगांव मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। तीसरा आरोपी एक चालक है, जो जिले में सक्रिय कार चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया
दास ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और शनिवार को उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles