Home » Bihar: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

Bihar: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

by Rakesh Pandey
Bihar: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना/ 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार : बिहार के दरभंगा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरजिला साइबर फ्रॉड गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज स्थित SBI के एटीएम से दबोचा गया।

74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 74 ATM कार्ड, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, दो लाख 13 हजार चार सौ रुपये बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किया है।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबन काशी निवासी उमाशंकर सहनी के पुत्र पप्पू कुमार और दूसरे की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराही थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी शशि कुमार के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रहमगंज स्थित SBI के एटीएम से पैसा निकालने के दौरान ATM बदल लेने की शिकायत लहेरियासराय थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस इसको लेकर एक टीम का गठन कर टेक्निकल सेल के माध्यम से सूचना संकलन कर रही थी।

शिकायत के बाद कार्रवाई

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि ATM बदलकर लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। इस तरह के कई मामले दर्ज हुए थे, जिसको लेकर एक टीम बनाई गई थी। इसके उद्भेदन के लिए टेक्निकल सेल लगातार काम कर रही थी। सूचना मिली कि इस गिरोह के कुछ सदस्य दरभंगा में हैं।

सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और दो साइबर अपराधियो को धर दबोचा।
पुलिस कर रही पूछताछ

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने 74 ATM कार्ड, 213400 नकद रुपये, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक POS मशीन, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

READ ALSO :Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े पति ने पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या की, मौके से हुआ फरार, पारिवारिक विवाद में घटना को दिया अंजाम

Related Articles