लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुए करोड़ों की लूट मामले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। यह एनकाउंटर अपराधियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी के परिणामस्वरुप हुआ। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में, लखनऊ और गाजीपुर बॉर्डर पर दोनों अपराधी मारे गए।
इनामी अपराधी था सन्नी दयाल
लखनऊ में पुलिस ने बैंक लूट में शामिल दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस और अपराधियों के बीच हुई एक मुठभेड़ ने एनकाउंटर का रूप ले लिया।आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपियों की मौत हो गई। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर हुई, जिसमें सोबिंद कुमार नामक अपराधी की मौत गोली लगने से हो गई। दूसरी मुठभेड़ मंगलवार की सुबह यूपी के गाज़ीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई, जिसमें सन्नी दयाल नामक 25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया। अपराधी सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चांदी भी बरामद की गई है।
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया अपराधी
गाजीपुर की गहमर थाना इलाके में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर तेजी से उन पर बाइक चढ़ाने और भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने उन पर गोली चलाई, जिससे एक आरोपी वहीं गिर गया और दूसरा भागने में सफल रहा। घायल अपराधी को जिला अस्पताल ले जाने के बाद अपराधी की मौत की पुष्टि की गई। सन्नी दयाल बिहार का रहने वाला था।