Home » Jamshedpur : गुड न्यूज : टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई मेमू ट्रेनें 6 जून से शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Jamshedpur : गुड न्यूज : टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई मेमू ट्रेनें 6 जून से शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Jamshedpur Indain Railway : इन दोनों ट्रेनों का संचालन 06 जून 2025 से शुरू होगा

by Rakesh Pandey
jamshedpur-railway-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर, झारखंड: टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई मेमू (MEMU) पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इन दोनों ट्रेनों का संचालन 06 जून 2025 से शुरू होगा। इससे खासकर स्थानीय यात्रियों को प्रतिदिन की आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है।

टाटानगर-चाईबासा मेमू पैसेंजर ट्रेन (68137/68138)


टाटानगर से प्रस्थान: रात 8:55 बजे

चाईबासा पहुंचने का समय: रात 11:00 बजे

वापसी (चाईबासा-68138): सुबह 3:20 बजे प्रस्थान, 5:45 बजे टाटानगर आगमन

स्टॉपेज: आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, महलिमारूप, राजखरसावां और पांड्रासाली

टाटानगर-चाकुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन (68127/68128)

टाटानगर से प्रस्थान: सुबह 11:00 बजे

चाकुलिया पहुंचने का समय: दोपहर 12:45 बजे

वापसी (चाकुलिया-68128): दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान, शाम 5:00 बजे टाटानगर आगमन

स्टॉपेज: सलगाझरी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरगोड़ा, दलभूमगढ़ और कोकपारा

स्थानीय यात्रियों के लिए राहत की सौगात

इन दोनों नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया की यात्रा करना बेहद सुलभ, किफायती और सुविधाजनक हो जाएगा। छात्र, कर्मचारी, व्यापारी और आम लोग अब प्रतिदिन इन मार्गों पर निर्बाध यात्रा कर सकेंगे। यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगा।

रेलवे की पहल सराहनीय

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा इस क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए उठाया गया यह कदम यात्री सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है। इन ट्रेनों के माध्यम से आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर रेल सेवा मिलेगी।

Read Also- Ramgarh News : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड: 622 अग्निवीर सैनिक बने भारतीय सेना का हिस्सा

Related Articles