खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के नाम विकास गोप (26) और निमेश गोप हैं, जो कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी एक नाली रायफल, आठ एमएम की दो गोलियां और सात.65 एमएम की नौ गोलियां, दो मोबाइल फोन और पीएलएफआई के चार पर्चे बरामद किए हैं।
पुलिस ने छापामारी कर की गिरफ्तारी
5 जनवरी को एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि रोन्हे जंगल में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद, एसपी ने तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफ्रर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इस टीम में तोरपा के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थानेदार मनीष कुमार, रनिया के थानेदार विकास कुमार जायसवाल, जरियागढ़ थानेदार राजू कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने निर्धारित स्थान पर छापामारी की और दो उग्रवादियों विकास गोप और निमेश गोप को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार उग्रवादियों से मिली अहम जानकारी
गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को जानकारी दी कि होटवार जेल में बंद शिवकुमार साहु उर्फ चरकु और रांची-खूंटी में सक्रिय पीएलएफआई के अन्य सदस्य खूंटी थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, और वे फरार हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।