पटना में सिविल ड्रेस में आरोपी को पकड़ना पटना पुलिस के लिए भारी पड़ गया। पटना पुलिस के दो दारोगा सिविल ड्रेस में भीड़ के हत्थे चढ़ गये। जिसके बाद भीड़ ने दोनों पुलिस पदाधिकारी की पिटाई कर दी। दरअसल, परसा थाना क्षेत्र में पटना पुलिस के दो दारोगा सिविल ड्रेस में युवती के अपहरण के आरोपी को पकड़ने गये थे। इसी क्रम ने पकड़ने का लोगों ने विरोध किया और पिटाई कर दी। सूचन पर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और दोनों पुलिस पदाधिकारी को भीड़ से छुड़ाया व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सिविल ड्रेस में क्यों गयी थी पुलिस
जानकारी के अनुसार चंदाचक इलाके की युवती पिछले कुछ दिनों से लापता थी। युवती के परिजनों ने अपहरण का आरोप खैराटाली गांव निवासी बबन पासवान और उसके पुत्र साहिल पर लगाया था। युवती के पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की थी। युवती के परिजन बार-बार परसा थाना जाकर गुहार लगा रहे थे। जिसके बाद परिजनों के बयान पर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपी बाप-बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन दोनों थाना नहीं पहुंचे।
READ ALSO : बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित
चार दर्जन लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को घेरा
आरोपियों के थाना नहीं पहुंचने के बाद दो दारोगा सादी वर्दी में युवती के पिता के साथ खैराटाली गांव गये। वहां आरोपियों की पहचान की और चले गये। फिर दोनों दारोगा ने आरोपी बाप-बेटे को पकड़ लिया। जिसके बाद गांव के करीब चार दर्जन लोग जमा हो गया और पहले तो दोनों दारोगा सौरव और संतोष से बाप-बेटे को छुड़ाया फिर दोनों पुलिस पदाधिकारी की पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारी कहते रहे कि वे पासा थाना से आये लेकिन भीड़ ने उनकी एक ना सुनी और पिटते रहे। दोनों दारोगा का अस्पतल में इलाज चल रहा है। घायल पुलिस पदाधिकारियों के बयान पर आरोपी बाप-बेटे सहित 31 लोगों पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।