Home » U 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैंपियन

U 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैंपियन

by Rakesh Pandey
U19 World Cup Final
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

स्पोर्ट्स डेस्क। U19 World Cup Final : दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम का सपना अधूरा रह गया। कंगारू टीम ने भारत को 79 रनों से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 253 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवरों में सिर्फ 174 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा।

U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा

आईसीसी U19 World Cup Final में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत धीमी रही लेकिन सलामी बल्लेबाज एंगस वेदर्स (84) और कप्तान कूपर कॉलिंस (32) ने अच्छी साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

इसके बाद मध्यक्रम में जेक डॉसन (96) ने तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाजों में रवि तेजा (3/59) और राज बावा (2/40) ने प्रभावशाली गेंदबाजी की लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे।

U19 World Cup Final: लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यश धवन (8) और ऋषव दयाल (0) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हालांकि आदर्श सिंह (47) और निशांत सिंधु (25) ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन उनका साथ कोई निभा नहीं सका। कप्तान राज बावा (19) भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और अंत में टीम निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में एंटोनियो डोब्सन (4/48) और विलियम हिल्डेयर (2/21) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

U19 World Cup Final: कप्तान कॉलिंस की शानदार कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कूपर कॉलिंस को उनकी शानदार कप्तानी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से टीम को लय में रखा। भारत के लिए यह लगातार तीसरा अंडर-19 विश्व कप फाइनल था, लेकिन उन्हें उपविजेता से आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि, टूर्नामेंट में युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई हैं।

भले ही हार से निराशा हुई हो, लेकिन उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी इस अनुभव से सीखेंगे और भविष्य में भारत को चैंपियन बनाएंगे।

 

 

 

READ ALSO:

जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी का ड्रॉ हुआ मैच, जानिए अबतक किसकी कितनी जीत

Related Articles