Home » UGC NET… 10 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,‎अब दो की जगह तीन कैटेगरी में परीक्षा का रिजल्ट‎

UGC NET… 10 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,‎अब दो की जगह तीन कैटेगरी में परीक्षा का रिजल्ट‎

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • एनटीए विवि और कॉलेजों के पीएचडी कोर्स में परीक्षा में प्राप्त अंक के स्कोर से एडमिशन, 16 जून से परीक्षा‎

रांची/UGC NET: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा‎जून सेशन 2024 के लिए यूनिवर्सिटी ‎ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की राष्ट्रीय‎ पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए‎ नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ‎इच्छुक और अर्हत रखने वाले अभ्यर्थी‎ वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के ‎माध्यम से 10 मई तक ऑनलाइन मोड‎ में जमा कर सकते हैं। एनटीए द्वारा 13 ‎मई को ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र ‎सुधार विंडो ओपन किया जाएगा। ‎

इसके माध्यम से आवेदक 15 मई तक‎ अपने आवेदन पत्र में सुधार कर‎ सकेंगे। यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून से‎ ऑनलाइन मोड में आयोजित की‎ जाएगी। बताते चलें कि नेट जून सेशन ‎की परीक्षा का स्कोर के आधार पर तीन ‎अलग-अलग कैटेगरी में रिजल्ट जारी ‎किए जाएंगे।

यूजीसी ने उच्च शिक्षण ‎संस्थानों को कहा है कि नेट स्कोर के ‎आधार पर पीएचडी कोर्स में नामांकन‎ लें। बताते चलें कि अभी तक यूजीसी‎ नेट का रिजल्ट दो कैटेगरी में जारी‎ होता था। एक जूनियर रिसर्च फैलोशिप‎ (जेआरएफ) और दूसरा असिस्टेंट ‎प्रोफेसर की अर्हता (इलिजिबिलिटी)‎के लिए। लेकिन अब यूजीसी ने नेट ‎परीक्षा की तीसरी कैटेगरी में शामिल ‎किया है। इसके तहत नेट स्कोर को ‎पीएचडी नामांकन के लिए‎ एलिजिबिलिटी के रूप में अलग से‎ जोड़ा गया है।‎

UGC NET: ये है कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों‎ के लिए 1,150 रुपए हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर‎ वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग ‎(ओबीसी-एनसीएल) के लिए 600 रुपए है। इसी‎ प्रकार अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति‎(एसटी) और ट्रांसजेंडर के लिए यह 325 रुपए है।‎

UGC NET: जेआरएफ क्वालिफाई तीनों कोटि में सफल‎

पहली कैटेगरी यानी जेआरएफ क्वालिफाई किया है ‎तो वह स्कॉलरशिप के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर ‎के लिए तो वैलिड है ही साथ साथ वह पीएचडी के ‎लिए भी वैलिड है। इसी प्रकार अगर कोई दूसरी‎ कैटेगरी में उत्तीर्ण हुआ है तो वह असिस्टेंट प्रोफेसर‎ के साथ पीएचडी नामांकन के लिए वैलिड है।‎

UGC NET: एक साल में लेना होगा पीएचडी में एडमिशन

तीसरी कैटेगरी सिर्फ पीएचडी नामांकन के लिए ‎है। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में यह स्कोर कार्ड पीएचडी नामांकन के ‎लिए एंट्रेंस टेस्ट की जगह वैलिड होगा। यह सिर्फ एक वर्ष के लिए वैलिड होगा। इस दौरान छात्र को हर‎हाल में पीएचडी में नामांकन लेना होगा, अन्यथा उसका वैलिडेशन समाप्त हो जाएगा।

 

Read also:- B.Ed Entrance Exam 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा 21 को, जमशेदपुर के 8 केन्द्रों पर 5568 देंगे परीक्षा

Related Articles