Home » UGC NET Exam : नेट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम

UGC NET Exam : नेट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यूजीसी-नेट की परीक्षा मंगवार को शहर के हाईवे स्थित इयान डिजिटल केंद्र में हुई। परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत काफी कम रही। जानकारी के अनुसार जून में परीक्षा स्थगित करने के पश्चात अब तक एनटीए की ओर से परीक्षा से संबंधित सूचना जारी नहीं की गयी है।

इस वजह कई परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथि व आयोजन की जानकारी नहीं है और वे इसमें शामिल नहीं हो सके हैं। जिन परीक्षार्थयों को यू-ट्यूब अथवा यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट देखी उन्हें परीक्षा की जानकारी मिली और वे इसमें शामिल हुए।

बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से 21 से 30 अगस्त तक आयोजित इस परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी किया गया है। अत: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनेवाले परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी मिली और वे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles