Home » UGC NET Exam Date 2023: यूजीसी नेट का विषय वार परीक्षा कार्यक्रम जारी, 6 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

UGC NET Exam Date 2023: यूजीसी नेट का विषय वार परीक्षा कार्यक्रम जारी, 6 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

by Rakesh Pandey
UGC NET
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा का विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे नीचे अपने विषय के लिए परीक्षा की तिथि देख सकते हैं। यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा जिनके परीक्षाएं 6 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक होगा।

परीक्षार्थी आधाकारिक वेबसाइट ugcnet@nta.ac.in अथवा www.nta.ac.in पर विजिट कर परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। विदित हो कि इस परीक्षा का आयोजन ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और 83 विषयों में ‘सहायक प्रोफेसर’ की पात्रता के लिए किया जा रहा है।

जानिए किस विषय की परीक्षा कब होगी:

अंग्रेजी और इतिहास के लिए यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2023 परीक्षा क्रमशः 6 दिसंबर को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी।

लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 1 में होगी और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 2 में होगी। भूगोल, समाजशास्त्र और जनसंचार परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जबकि 13 दिसंबर को 11 तथा 14 दिसंबर को दोनों पालियों को मिला कर 11 विषयों की परीक्षा होगी

परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड:

एनटीए ने कहा परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवारों को परीक्षा डेट के 10 दिन पहले एग्जाम सिटी से संबंधित डिटेल को जारी कर दी जाएगी और अंतिम रूप से एडमिट कार्ड को परीक्षा डेट के चार दिन पहले official वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जिसको उम्मीदवार डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जानिए कब आएगा रिजल्ट:

यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2023 के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।

Related Articles