Home » Jamshedpur News : उलीडीह में KYC के नाम पर 1.25 लाख की साइबर ठगी, झारखंड पुलिस कर रही जांच

Jamshedpur News : उलीडीह में KYC के नाम पर 1.25 लाख की साइबर ठगी, झारखंड पुलिस कर रही जांच

पीड़ित को घटना की जानकारी 20 सितंबर को हुई, जिसके बाद उन्होंने उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर दो मोबाइल नंबर – 8863936714 और 6909557527 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
cyber-fraud-mastermind ulidig jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते का KYC अपडेट कराने के नाम पर एक ग्राहक से 1.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना के शिकार परमानंद नगर निवासी तरूण कुमार हैं, जिनका खाता सबीआई बैंक में है।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की शाम तरूण कुमार को एक कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को बैंक अधिकारी बता रहा था और उसने कहा कि खाते का KYC नहीं कराने पर खाता बंद हो जाएगा। बदमाश ने विश्वास जीतकर तरूण से OTP हासिल कर लिया और खाते से 1.25 लाख रुपये निकाल लिए।

पीड़ित को घटना की जानकारी 20 सितंबर को हुई, जिसके बाद उन्होंने उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर दो मोबाइल नंबर – 8863936714 और 6909557527 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगी में उपयोग किए गए नंबर फर्जी आईडी से लिए गए हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर के धतकीडीह में चिकन व सैलून की दुकानों का ताला तोड़ कर 18 हजार नकद और सामान की चोरी

Related Articles

Leave a Comment