Home » पांच माह बाद भी कोल्हान विवि ने नहीं जारी किया पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फाइनल परिणाम

पांच माह बाद भी कोल्हान विवि ने नहीं जारी किया पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फाइनल परिणाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में 5 महीना पहले पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र अभी भी फाइनल परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। विवि की ओर से आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (लिखित) का परिणाम आने के पश्चात साक्षात्कार भी संपन्न हो चुका है। ऐसे में दोनों परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी होनी है  लेकिन अभी तक इसके अंतिम रिजल्ट की घोषणा नहीं हो सकी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रभात कुमार पाणि ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित साक्षात्कार के रिजल्ट की घोषणा अब नए कुलपति की नियुक्ति के पश्चात ही संभव है। इस संबंध में मौजूदा कुलपति सह आयुक्त ने भी स्पष्ट कर दिया है। विदित हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 6 साल बाद पिछले दिसंबर माह में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था। ऐसे में छात्रों को उम्मीद थी कि 2 से 3 महीने में प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन 5 महीने बाद भी छात्र अभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार ही कर रहे हैं। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नए कुलपति की नियुक्ति में कम से कम 3 महीने का समय लगेगा ऐसे में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए कम से कम अभी 4 महीने का इंतजार करना होगा।

कोल्हान विवि के एक मात्र सरकारी लॉ कॉलेज में संचालित एलएलबी के सत्र 2022-25 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का इंतजार छात्र कर रहे हैं। इस प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पिछले छह महीने पहले से शुरू हुइ थी। लेकिन आज तक इस परिणाम नहीं जारी हो सका है। जबकि नियमत: नामांकन की प्रक्रिया पिछले वर्ष की पूरी हो जानी चाहिए थीं। लेकिन विवि की गलती की वजह से छात्रों का पूरा एक साल बर्बाद हो गया है। छात्रों का कहना है जिस नामांकन प्रकिया को पिछले वर्ष अगस्त में पूरा हो जाना चाहिए। उसके प्रवेश परीक्षा का परिणम 2023 जून में भी नहीं जारी हो सका है।

Related Articles