लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां बैंक के लॉकर में रखे हुए 18 लख रुपये को दीमक लग गई। बताया जा रहा है कि लंबे समय से मालिक के द्वारा लॉकर को बंद रखा गया था। लेकिन जब बैंक के लॉकर को खोलकर देखा गया तो मालिक के होश उड़ गए। लॉकर में रखें तमाम पैसों पर दीमक लग गई थी। दीमक लगने की वजह से लॉकर मालिक को 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इस घटना को लेकर लॉकर मालिक ने बैंक के प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। वहीं, अब बैंक द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
एग्रीमेंट रिन्यूअल के लिए बुलाया गया बैंक:
18 लाख रुपये दीमक चट गए हैं इसकी जानकारी लॉकर मालिक अलका पाठक को तब लगा जब उनको एग्रीमेंट रिन्यूअल और केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया। तब अलका पाठक ने अपना लॉकर खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। 18 लाख रुपये में दीमक लग चुकी थी। तब लॉकर मालिक अलका पाठक ने बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। इस मामले पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक का महिला से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी गई है रिपोर्ट आने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।
दूसरी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे रुपये:
बता दें कि अलका पाठक का एक छोटा सा बिजनेस है। वह शहर में बिस्तर सप्लाई का कारोबार करती हैं। साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। उनकी बड़ी बेटी की कुछ समय पहले शादी हुई थी। बिजनेस की कमाई से जमा की गई पूंजी से वह दूसरी छोटी बेटी की शादी करना चाहती थीं। इसको लेकर अक्टूबर 2022 में उन्होंने 18 लाख रुपये कैश और जेवर बैंक के लॉकर में रखे थे।