लखनऊ/अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम किदवई पर उनकी पत्नी समा ने चाकू से हमला (BJP Leader Stabbed) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हमला पहले निकाह की सच्चाई छिपाने को लेकर हुए विवाद के चलते हुआ। घटना ऊंचगांव गांव की है, जहां दोनों कुछ समय से साथ रह रहे थे।
पहली पत्नी को दे चुके हैं तलाक
बताया गया कि मोहम्मद कलीम मूल रूप से निहालगढ़, जगदीशपुर के निवासी हैं। वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं और वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी समा के साथ रह रहे थे। हालांकि उन्होंने यह बात समा से छुपाई थी, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में लंबे समय से तनाव चल रहा था।
विवाद बढ़ने पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
मंगलवार को जब विवाद बढ़ा, तो समा ने आपा खो दिया और कलीम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में मोहम्मद कलीम के गले और पैर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्होंने रिश्तेदारों को फोन कर मदद मांगी। परिजन उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर जगदीशपुर लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
BJP Leader Stabbed : मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद किया चाकू
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू बरामद कर लिया। हमलावर पत्नी समा को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान समा ने बताया कि कलीम ने पहली शादी की जानकारी छिपाकर उससे निकाह किया और अब उन्हें धमकियां दे रहे थे। उसने दावा किया कि अपनी जान बचाने के लिए उसने चाकू से हमला किया।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों से मौखिक जानकारी ली गई है और घायल मोहम्मद कलीम (BJP Leader Stabbed) का बयान दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।