लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास 10 जून तक का ही मौका है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही तारीख बढ़ाई जाएगी।
ये है शुल्क
- अंतिम तिथि: 10 जून
- आवेदन वेबसाइट: upmsp.edu.in
- हाईस्कूल शुल्क: ₹256.50
- इंटरमीडिएट शुल्क: ₹306.00
- किसे मिलेगा मौका: केवल एक या दो विषय में फेल हुए छात्र
जो छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में एक विषय में फेल हुए हैं, वे इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दो विषयों में फेल छात्र केवल एक विषय के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- upmsp.edu.in पर जाएं
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
- चालान के माध्यम से शुल्क जमा करें
- आवेदन की प्रति और चालान की प्रति स्कूल में जमा करें
12वीं के छात्र किसी एक विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह विकल्प मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि और व्यावसायिक वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्ध है।
विषयवार पात्रता
- मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य: किसी एक विषय
- कृषि वर्ग: भाग 1 या भाग 2 में से कोई एक
- व्यावसायिक वर्ग: ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में फेल छात्र
इन बातों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन की प्रति और चालान की मूल प्रति स्कूल में जमा करना अनिवार्य है।
- आवेदन 10 जून तक भरकर, 13 जून तक स्कूल में जमा करना होगा।
- इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों ही स्तरों पर लिखित और प्रयोगात्मक भागों में अनुत्तीर्ण छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे।
- कोई छात्र चाहे तो सहमति से दोनों भागों में शामिल हो सकता है।
Read Also: Jamshedpur News : एक्सएलआरआई जमशेदपुर में नए सत्र 2025-2027 की हुई भव्य शुरुआत