लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की कई अहम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित होगा।
बच्चों को मिलेगा एकीकृत शिक्षा का लाभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 38 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों और 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इन विद्यालयों में बच्चों को बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा एक ही परिसर में मिल सकेगी, जिससे छात्रों को बेहतर और निरंतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा।
निपुण आंकलन में श्रेष्ठ शिक्षकों का होगा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान निपुण मिशन के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, 3 से 12वीं तक के छात्रों के लिए “निपुण प्लस ऐप” की भी शुरुआत की जाएगी।
डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री 51,667 टैबलेट के वितरण की शुरुआत करेंगे, जिससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का भी उद्घाटन किया जाएगा।
बच्चों को डीबीटी के जरिए मिलेंगे ड्रेस व अन्य सामग्री
सत्र 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक छात्र को ड्रेस, बैग, जूते-मोजे और स्वेटर खरीदने हेतु 1200 रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान करेंगे।
अन्य प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) भवनों और डॉर्मिट्री का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, एससीईआरटी की नई पुस्तकें “सारथी” और “अनुरूपण” का भी विमोचन किया जाएगा।
Read Also: Gorakhpur: MMUT में B.Tech प्रवेश प्रक्रिया 26 मई से शुरू, सभी विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध