देवरिया (भटनी) : जनपद के भटनी कस्बे के हतवा नकहनी मोहल्ले में मंगलवार को भोर में एक युवक ने फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। वह फंदा लगाते समय प्रेमिका के साथ वीडियो कॉल पर था। युवती ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद युवती ने तत्काल युवक के परिजनों को सूचना दी। घरवालों ने दरवाजा तोड़कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गौरतलब है कि भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। उनका छोटा बेटा असगर अली (21) बिजली मिस्त्री था। पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात भोजन के बाद असगर कमरे में सोने चला गया। आधी रात के करीब असगर एक युवती से फोन पर बात करने लगा। पांच घंटे की बातचीत के बाद किसी बात को लेकर असगर और युवती में विवाद हो गया। इससे नाराज युवक ने पहले वीडियो कॉल किया, फिर पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान प्रेमिका वीडियो कॉल के जरिए उसे रोेकने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन उसने एक न सुनी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी युवक के पिता को दी।
युवती के परिजनों ने शादी कराने से किया था इन्कार
परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तब तक असगर की मौत हो चुकी थी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही युवक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, असगर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की एक युवती से करीब एक साल से प्रेम करता था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजनों ने इन्कार कर दिया था।
मंगलवार को पूरे दिन क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बना रहा। माना जा रहा है कि युवती की किसी बात से आहत होकर असगर ने यह आत्मघाती उठा लिया। एसओ अश्वनी प्रधान ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।