Home » UP IPS Transfer: तरुण गाबा बने लखनऊ रेंज के नए IG, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

UP IPS Transfer: तरुण गाबा बने लखनऊ रेंज के नए IG, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार को डीजीपी मुख्यालय ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में सबसे अहम नाम तरुण गाबा का है, जिन्हें फिर से लखनऊ रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर पद पर कार्यरत थे और उसके पहले भी लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

  • तरुण गाबा – प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से बने लखनऊ रेंज के IG
  • जोगेन्दर कुमार – कानपुर रेंज के IG से बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर
  • हरीश कुमार– कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त से बने कानपुर रेंज के IG
  • उपेंद्र कुमार अग्रवाल – लखनऊ रेंज से हटा कर भेजे गए PAC मुख्यालय
  • आशुतोष कुमार– PAC मुख्यालय से बने कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त
  • संजीव त्यागी– आगरा कमिश्नरेट से बने कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के DIG
  • प्रदीप गुप्ता – दूरसंचार विभाग से बने कारागार विभाग के DIG
  • हेमंत कुटियाल– कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया
  • राम बदन सिंह – नोएडा से बने आगरा कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त
  • रमेश प्रसाद गुप्ता – SP लॉजिस्टिक्स से बने PAC 24वीं वाहिनी, मुरादाबाद के सेनानायक
  • अमित कुमार द्वितीय – PAC 24वीं से PAC 35वीं वाहिनी, लखनऊ के सेनानायक बनाए गए

Read Also: https://mintcream-emu-845308.hostingersite.com/30-thousand-crores-will-be-invested-in-up-defense-corridor-cm-yogi-60-thousand-youth-will-get-employment/

Related Articles