Home » UP Weather@ 1 जुलाई 2025 : आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, पूरे जुलाई भर जमकर बरसेगा मानसून

UP Weather@ 1 जुलाई 2025 : आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, पूरे जुलाई भर जमकर बरसेगा मानसून

UP Monsson : पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पूरे जुलाई भर सामान्य से ज्यादा बरसात की संभावना

by Anurag Ranjan
UP Monsoon : Heavy rainfall and thunderstorm alert in Uttar Pradesh on 1st July 2025 by IMD
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsson) ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश ने लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी है। मौसम विभाग (IMD) ने 1 जुलाई 2025 को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, कानपुर देहात जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, एटा, मथुरा, हाथरस सहित कई अन्य जिलों में भी बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जना के आसार हैं।

UP Monsson : यहां-यहां गरज-चमक का खतरा

IMD ने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या जैसे इलाकों में बादल गरजने व बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जुलाई में सामान्य से अधिक वर्षा संभव

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस बार मानसून (UP Monsson) की गतिविधियां सक्रिय से अति-सक्रिय बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी इसकी धाराओं को मजबूत बना रही है।

जून 2025 में बारिश का रिकॉर्ड

  • पश्चिमी यूपी : 125.4 मिमी (60% अधिक)
  • पूर्वी यूपी : 92.6 मिमी (15% कम)
  • राज्य औसत : 106.1 मिमी (11% अधिक)

UP Monsson : बारिश से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना

लगातार हो रही बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बरेली और प्रयागराज जैसे शहरों में ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।

कुछ प्रमुख शहरों में हुई बारिश (सोमवार को)

  • मुजफ्फरनगर : 97.6 मिमी
  • फुरसतगंज : 67.2 मिमी
  • बहराइच : 65 मिमी
  • बाराबंकी : 51 मिमी
  • लखनऊ : 16.6 मिमी
  • गोरखपुर : 34.1 मिमी
  • बरेली : 49.6 मिमी

UP Monsson : अगले 48 घंटे सावधान रहने की जरूरत

IMD ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने (वज्रपात) की आशंका है। ऐसे में लोगों को खुले में न निकलने, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Read Also: Jharkhand Weather@ 1 जुलाई 2025 : गढ़वा, पलामू समेत 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, संपूर्ण राज्य में मानसून सक्रिय

Related Articles