Home » UP Weather Today : लखनऊ समेत 40+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

UP Weather Today : लखनऊ समेत 40+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

Rain Alert in UP : आईएमडी ने लखनऊ समेत यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की, अगले कुछ दिन मौसम रहेगा बिगड़ा हुआ।

by Anurag Ranjan
Monsoon rain in Lucknow city with waterlogged streets and cloudy sky
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : पिछले दो दिन (गुरुवार और शुक्रवार) लखनऊ और आसपास के इलाकों में तेज धूप ने उमस बढ़ा दी थी। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हल्की से मध्यम बारिश (Rain Alert in UP) जरूर हुई, लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिली।

अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, हवा भी चलेगी तेज़

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार से अगले चार से पांच दिनों तक लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

लखनऊ में तापमान 38.9°C, रात में भी गर्मी

शनिवार को लखनऊ में दिन का तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक था। वहीं, रात का तापमान भी 28.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Rain Alert in UP : मानसून की सक्रियता बढ़ी, अब जमकर बरसेंगे बादल

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अब तक बारिश टुकड़ों में हो रही थी, लेकिन अब मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 1 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है। सोमवार को तराई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है।

जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश तेज, वज्रपात का भी अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून मजबूत रहेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Read Also: Jharkhand Weather News : झारखंड में मौसम का बदला मिजाज : रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं और वज्रपात की चेतावनी

Related Articles