Home » UP News : यूपी पॉलीटेक्निक काउंसलिंग पांच चरणों में होगी, JEECUP ने जारी किया शेड्यूल – ऐसे भरें अपनी च्वाइस

UP News : यूपी पॉलीटेक्निक काउंसलिंग पांच चरणों में होगी, JEECUP ने जारी किया शेड्यूल – ऐसे भरें अपनी च्वाइस

Polytechnic Councelling : JEECUP ने यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी पांच चरणों में च्वाइस भर सकेंगे। जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें।

by Anurag Ranjan
JEECUP Polytechnic Counselling 2025 Schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए तैयार हो जाइए। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह काउंसलिंग पांच चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले तीन चरण केवल उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। साथ ही पाठ्यक्रम 1 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है।

पहला चरण (27 जून – 8 जुलाई)

  • 27 जून से 2 जुलाई तक अभ्यर्थी अपनी च्वाइस भर सकेंगे।
  • 3 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा।
  • 4 से 6 जुलाई तक उम्मीदवार फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुन सकते हैं।
  • दस्तावेज़ सत्यापन 4 से 7 जुलाई के बीच जिला सहायता केंद्रों पर किया जाएगा।
  • 8 जुलाई को सीट वापसी (विदड्रा) की अंतिम तिथि होगी।

दूसरा चरण (9 जुलाई – 17 जुलाई)

  • 9 से 11 जुलाई तक विकल्प भरना होगा।
  • 12 जुलाई को सीट आवंटन, 13-15 जुलाई शुल्क जमा और फ्रीज/फ्लोट चयन।
  • दस्तावेज सत्यापन 14 से 16 जुलाई तक होगा।
  • 17 जुलाई को सीट वापसी हो सकेगी।

तीसरा चरण (18 जुलाई – 26 जुलाई)

  • 18 से 20 जुलाई तक च्वाइस भरने का मौका।
  • 21 जुलाई को सीट आवंटन, 22 से 24 जुलाई तक शुल्क भुगतान।
  • दस्तावेज़ सत्यापन 22 से 25 जुलाई तक होगा और 26 जुलाई अंतिम विड्रॉल तिथि होगी।
  • तीसरे चरण में सीट स्वतः फ्रीज हो जाएगी।

JEECUP के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को https://jeecup.admissions.nic.in पोर्टल पर लॉगिन कर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को विकल्प दें। इसके अलावा फ्रीज/फ्लोट विकल्प चुनना अनिवार्य है।

शुल्क न जमा करने या दस्तावेज सत्यापन न कराने पर अभ्यर्थी आगामी चरणों से बाहर हो जाएगा। अभ्यर्थी चाहें तो पोर्टल पर ऑनलाइन सीट विड्रा भी कर सकते हैं, जिसमें शुल्क उन्हीं के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाएगा। सचिव ने यह भी कहा कि उम्मीदवार सक्रिय मोबाइल नंबर ही उपयोग करें, क्योंकि सभी सूचनाएं उसी पर दी जाएंगी।

Read Also: Chaibasa News: एकलव्य विद्यालयों में नामांकन के लिए आए 1671 आवेदन

Related Articles