लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता अब धीमी पड़ती दिख रही है। जहां कुछ दिनों पहले झमाझम बारिश (UP Weather Update) से लोगों को राहत मिली थी, वहीं अब बारिश का सिलसिला कम होता जा रहा है। नतीजतन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो 9 जुलाई के बाद प्रदेश के केवल कुछ ही जिलों में हल्की बारिश की संभावना है और 11 जुलाई से भारी बारिश का दौर पूरी तरह थम सकता है।
आज किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?
मंगलवार 8 जुलाई को मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं:
बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र।
UP Weather Update : बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की संभावना वाले जिले
आज कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने (UP Weather Update की भी चेतावनी दी गई है। इन जिलों में शामिल हैं:
रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
10 जुलाई से थमने लगेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई से प्रदेश में बारिश का दायरा काफी सीमित हो जाएगा। 11 जुलाई के बाद से कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, और 13 जुलाई तक केवल कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। इससे उमस और गर्मी में और इजाफा हो सकता है।
UP Weather Update : इन शहरों में हुई बारिश का रिकॉर्ड
- मुरादाबाद : 32.2 मिमी
- उरई : 8.8 मिमी
- हरदोई : 3 मिमी
- अलीगढ़ : 0.6 मिमी
- शाहजहांपुर : 2.8 मिमी
लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read Also: Jharkhand Weather Update : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची समेत 10 जिलों में चेतावनी जारी