लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और अब इसका असर राज्य के लगभग सभी हिस्सों में दिखाई दे रहा है। 25 जून 2025 को मौसम विभाग ने यूपी के 14 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
अलर्ट वाले प्रमुख जिले
भारी बारिश की संभावना : सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, झांसी, जालौन व ललितपुर।
बिजली गिरने का खतरा : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 26 जून को भी पश्चिमी यूपी के अधिकतर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी।
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
- खुले स्थानों पर न जाएं
- मोबाइल और धातु से दूरी बनाएं
- मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें